भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की परिस्थितयां बहुत ही मुश्किल रहने वाली हैं। इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए रन बनाना कभी आसान नहीं रहता है क्योंकि वहां की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार होती हैं। भारतीय टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुँच गयी थी लेकिन उन्होंने इंट्रा-स्क्वॉड मैच के अलावा कोई अन्य मैच नहीं खेला है और टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर यहां आये हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैंभारत ने इंग्लैंड में अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने मात्र 7 टेस्ट मैचों में ही जीत हासिल की है और 34 मैचों में हार का सामना किया है। भारत का एक टीम के रूप में इंग्लैंड में भले ही रिकॉर्ड खराब है लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में अपने बल्ले का दमखम दिखाया और उन्होंने इंग्लैंड में कई शतकीय पारियां खेली हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं,भारतीयबल्लेबाजजिन्होंनेइंग्लैंडमेंसर्वाधिकटेस्टशतकबनायेहैं
जिन्होंने इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाए हैं।सौरव गांगुली उर्फ दादा भारतीय क्रिकेट के इतिहास के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। गांगुली ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने ऑफ साइड के दर्शनीय खेल की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले गांगुली लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट मैच शतक जड़ने वाले क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं। गांगुली को इंग्लैंड में टेस्ट खेलना काफी रास आता था। उन्होंने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 65.35 की जबरदस्त से 915 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 3 शतक बनाये हैं।
(责任编辑:आईपीएल सन 2023)