स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने कुछ धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा हुई और स्टोरीलाइंस को भी आगे बढ़ाया गया।SmackDown की शुरुआत रे मिस्टीरियो के जबरदस्त सैगमेंट से हुई। एक टैग टीम मैच का आयोजन भी देखने को मिला। WWE को अपना नया किंग भी मिल गया जबकि SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन जारी रही। ओटिस ने एक बार फिर अपनी ताकत का उपयोग करके दबदबा बनाया।सैथ रॉलिंस और सिजेरो का सैगमेंट भी काफी रोचक रहा और उनके बीच मैच का ऐलान भी देखने को मिला। मेन इवेंट में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन किया गया। WWE ने SmackDown को लेकर काफी अच्छा काम किया और सभी को प्रभावित भी किया। हर एक फैन की शो को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। आइए SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।(SmackDown का एपिसोड धमाकेदार था। रोमन रेंस सबसे बढ़िया है। वो संडे को Hell in a Cell में रहेंगे। पता नहीं किसके खिलाफ.....)(मेन इवेंट शानदार था,मेंहुएधमाकेदारडेब्यूऔरदिग्गजद्वाराइतिहासरचनेकेबादट्विटरपरमचाबवालआयाप्रतिक्रियाओंकासैलाब
इसके और SmackDown के हर एक पल का आनंद लिया, अब मैं संडे के लिए तैयार हूँ।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बहुत ही बुरा हाल, मेन इवेंट में चैंपियन को किया गया 'अधमरा' (SmackDown का एपिसोड अच्छा था। अब लगता है AEW के साथ मनोरंजन किया जाएगा।)(रे मिस्टीरियो के लिए फादर्स डे वीकेंड की शुरुआत करने का क्या शानदार तरीका था।)(SmackDown का एपिसोड आज काफी शानदार रहा! पूरा शो तेजी से निकल गया।)ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा(ऐसा लगता है कि SmackDown फिर बोरिंग था और उम्मीद के मुताबिक फ्राइडे नाइट की तरह साबित ।) (भगवान की दया से किंग कॉर्बिन के कैरेक्टर का अंत हो गया है। क्या हम अब बैरन कॉर्बिन को वापस ला सकते हैं?)(कमांडर अजीज और अपोलो ने जीत दर्ज की। अजीज असल में प्रभावशाली थे और वो बिग ई और केविन ओवेंस पर भारी पड़े। उन्हें ताकतवर दिखाने का तरीका अच्छा था।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें
(责任编辑:इंडिया न्यूज़)