5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैं

[आयपीएल पॉईंट टेबल] 时间:2023-11-29 19:12:53 来源:মীন রাশির আজকের রাশিফল 作者:चंद्र ग्रहण डेट 点击:45次
WWE में समीकरण कभी भी बदल सकते हैं। एक रेसलर अगर किसी दूसरे से लड़ाई कर रहा है और आपकी लड़ाई भी उस इंसान से है तो ऐसा मुमकिन है कि वो दो रेसलर्स एक साथ आ जाएं और अपने एक कॉमन विरोधी पर अटैक करने लगें। इसको रेसलिंग की भाषा में एक टैग टीम बनाना कहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE को 2 कारणों से ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और 3 क्यों ऐसा नहीं होना चाहिएवैसे तो कई टैग टीम्स हैं जिनको फैंस जानते हैं और बार बार देखना पसंद करते हैं जिनमें डीएक्स और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन शामिल है। ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जिनके साथ आने को लोग हैरानी से देखते हैं लेकिन जिन्होंने टैग टीम डिवीजन में अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा है। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।इन दोनों को क्या आप कभी एक साथ एक टैग टीम के तौर पर देखने की उम्मीद भी कर सकते हैं। जी हाँ,अनोखीटैगटीमजिन्हेंआपनहींजानतेWWEमेंचैंपियनशिपजीतचुकेहैं ये मुश्किल है लेकिन चूँकि WWE में कुछ भी संभव है तो ये दोनों टैग टीम के तौर पर काम कर चुके हैं और टैग टीम चैंपियंस भी बन चुके हैं। केन जहाँ बेहद सीरियस रहते हैं तो वहीं हरिकेन काफी मजाकिया रेसलर हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2021 में अबतक एक भी मैच नहीं जीता हैये बात अलग है कि दोनों के काम करने का अंदाज एक दूसरे से जुदा है लेकिन फिर भी दोनों ने एक साथ काम किया और 23 सितंबर 2002 वाले Raw में ये दोनों क्रिश्चियन और लांस स्टॉर्म को हराकर नए टैग टीम चैंपियन बन गए थे। ये एक ऐतिहासिक पल था जिसे फैंस आज भी याद करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

(责任编辑:महामृत्युंजय जप)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接